पूर्व पार्षद कमल कुमार निर्वाण नाई पर फायरिंग और परिजनों से मारपीट की घटना को लेकर सैन समाज में आक्रोश व्याप्त है। इस घटना के विरोध एवं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैन समाज ने सोमवार को सरदारशहर में बाजार बंद करवाने का ऐलान किया है।
शनिवार की शाम चूरू जिले के सरदारशहर स्थित सैन मंदिर में सैन समाज के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में पूर्व पार्षद कमल कुमार पर फायरिंग और उनके परिवारवालों के साथ मारपीट की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई। समाज ने फायरिंग के आरोपी आसामाजिक तत्वों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग प्रशासन से की है। समाज ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया तो सोमवार को स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन दिया जायेगा और विरोध स्वरूप प्रतिष्ठान बंद रखे जाएंगे। बैठक में धनजी पटवारी, सुरेश भाटी, संजय टौक्सिया, प्रकाश मारू, झूमर मल आदि मौजूद थे।
गौरतलब है कि शुक्रवार 14 जून 2019 की रात करीब 8:30 कमल कुमार नाई पर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी। हालांकि इस वे किसी तरह बच गये। पुलिस को मौके से दो खाली खोल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस में दी गई रिपोर्ट में उन पर यह हमला रंजिश के चलते हुआ है। उन्होंने घर के सामने स्थित बाबोसा मंदिर में आने वाली महिलाओं और युवतियों के साथ अभद्रता करने वाले असामाजिक तत्वों को टोका और उलाहना दिया।
बन्द का समर्थन
दूसरी तरफ इस घटना के विरोध में रविवार को भी बैठक हुई। सर्व समाज संघर्ष समिति ने भी सोमवार को सरदारशहर बंद का आह्वान किया है। टेम्पो यूनियन ने भी इस बन्द का समर्थन किया है।
पूर्व पार्षद कमल नाई पर फायरिंग, थाने पर प्रदर्शन
शुक्र खराब चल रहा है तो अजमाएं ये आसान उपाय
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे।