पिंकसिटी जयपुर में बुधवार को सैन जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर शहर में कलश यात्रा, वाहन रैली और महाप्रसादी का आयोजन हुआ।
संत शिरोमणि सैन जी महाराज की 719वीं जयंती 1 मई को देशभर में धूमधाम से मनाई गई। जयपुर में श्री सैन जयंती महोत्सव समिति की ओर से विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा चांदपोल बाजार स्थित उनियारों का रास्ता से रवाना होकर पुरानी बस्ती, गणगौरी बाजार, छोटी चौपड़, चांदपोल बाजार होते हुये झोटवाड़ा रोड़ स्थित नारायणी माता की बगीची पहुंची। कलश यात्रा का मार्ग में जगह—जगह स्वागत किया। गोपीनाथ जी के मंदिर के पास सन्नी प्लाजा स्थित श्री ग्राफिक्स, सीएस अभिजीत वर्मा एंड एसोसिएट, आर.पी.क्रिऐशन, सैन इंडिया, चौकड़ी न्यूज और लूनीवाल परिवार की ओर स्वागत किया गया। इस अवसर पर योगेश सैन, अभिजीत वर्मा, लोकेश सैन, प्रकाश सैन, बृजेंद्र सैन बसवा वाले, यादवेंद्र सैन बसवा वाले, रमेश चंद सैन, मुकेश सैन आदि मौजूद थे। यहां पर समाज सेविका वृतिका सैन की ओर से भी स्वागत किया गया।
नारायणी माता की बगीची में भजन

कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुये नारायणी माता की बगीची पहुंची। यहां पर भजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। नारायणी माता और सैन जी महाराज के भजनों पर भक्त झूम उठे। इस मौके पर अतिथि सम्मान कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी(OBC)के संयोजक राजेंद्र सैन थे। इस मौके पर अध्यक्ष रूपनारायण लूनीवाल ने बगीची को खाली करवाने में विशेष सहयोग करने के लिये राजेंद्र सैन का सम्मान किया। इस मौके पर केशकला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मोहन मोरवाल, चंन्द्र प्रकाश नांगल भरडा, ओमप्रकाश वर्मा, कैलाश गोकल्या, पप्पू जी राठौड़, राजेश चांगिल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। बाद में समाज बंधुओं ने यहां महाप्रसादी ग्रहण की।

र्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी(OBC)के संयोजक राजेंद्र सैन थे
मोबाइल पर समाचार प्राप्त करने के लिये अपना नाम, गोत्र और शहर का नाम 8003060800 पर WHATSAPP करें।
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्यक भेजे। अधिक जानकारी के लिये CONTACT US पर क्लिक करें। Sain India