मिनी सॉफ्टबॉल के इंटरनेशनल प्लेयर गौरव सैन का पाली सेन विकास समिति और क्षौरकार संघ ने स्वागत किया। इस अवसर पर पौधरोपण भी किया गया।
जापान में पिछले दिनों संपन्न मिनी पेसिफिक सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में गौरव सैन शामिल हुये थें। गौरव राजस्थान के पाली जिले के निवासी है। इस मौके पर सैन विकास समिति और क्षौरकार संघ पाली ने उनका स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम में आये सैन समाज के लोगों ने स्वागत समारोह के बाद पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर सत्यनारायण धांधिया, गोपाल पंवार, अचलाराम सैन, तेजाराज सैन, केसूलाल सैन, जेठमल सैन, गोपाल राठौड़, नरेश सैन, पदम सैन, पारस प्रतापगढ़, गणपत सैन, दिनेश सुकनराज चौहान, लक्ष्मण सैन, रविंद्र सैन, टैगोर शर्मा, आदि मौजूद थें। कार्यक्रम 9 जुलाई 2019 को आयोजित हुआ।
गौरव मिनी सॉफ्टबॉल की राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके है। राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ था।
कुलदेवी के रूप में होती है ‘मां नागणेची’ की पूजा
रिश्ता तय करने से पहले क्यों देखते है पैर की उंगलियां
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WhatsApp No. 8003060800.