सामूहिक विवाह सम्मेलन में 15 जोड़ों का विवाह हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुआ। इस अवसर पर सैन समाज के गणमान्य लोगों ने वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया।
जयपुर। श्री सैन समाज वैवाहिक समिति त्रिवेणी धाम शाहपुरा द्वारा आठवां विवाह सम्मेलन 12 नवम्बर 2019 को आयोजित किया गया।
सम्मेलन में 15 जोड़ों का विवाह हुआ। सर्व कमेटी सदस्यों ने अगुवानी की रस्म की। समारोह के मुख्य अतिथि मुकेश सैन ठेकेदार, मिलन मोटर्स अलवर, भेरूराम सैन निबुचना बैंक मैनेजर, सुनील गहलोत राष्टीय अध्यक्ष श्री नारायणी सेना, मदन लाल सैन माधोगढ़, छीतरमल खण्डेला, नन्दलाल प्रधान झझारपुर, डॉ नरेश बानसूर थे।

श्री सैन समाज वैवाहिक समिति त्रिवेणी धाम शाहपुरा द्वारा आठवां विवाह सम्मेलन 12 नवम्बर 2019 को संपन्न हुआ।
मंच संचालक कमलेश जसोरिया, मदनलाल बोबाड़ी, विजय अजीतगढ़ ने किया। विवाह समिति के संरक्षक डॉ मूलशंकर नापित, अध्यक्ष श्यामलाल रामपुरा, महामंत्री श्याम लाल, कोषाध्यक्ष सन्तोष, मातादीन कम्पाउण्डर, सत्यनारायन कावट, राजू चतरपुरा, रुडमल, कमलेश जसोरिया, महावीर सैन राजगढ़, राजेश अलवर, मोहनलाल सेन. संजीव सेन मलालाकी ढाणी. आतेला आदि सैन समाज के गणमान्य लोगो ने वर वधु को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर सभी नवदम्पत्तियों को कन्या भ्रुण हत्या नहीं करने, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई।
जमवाय माता को सैन समाज के कई परिवार मानते है कुलदेवी
श्री सैनजी महाराज के नाम पर सर्कल का नामकरण
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.