नारायणी धाम अलवर के लिये जयपुर, जोबनेर, चौमूं और अन्य कई क्षेत्रों से पदयात्रायें रवाना हुई। समाज के विभिन्न संगठनों और संस्थाओं की ओर से पदयात्रियों का जगह-जगह स्वागत किया गया।
जयपुर। राजधानी जयपुर में आज सैनजी महाराज और नारायणी माता के जैकारे गूंजते रहे। नारायणी धाम अलवर के लिये जयपुर, चौमू, जोबनेर समेत कई इलाकों से पदयात्रायें सोमवार, एकादशी के दिन रवाना हुई।

पदयात्रियों का सुभाष चौक पर स्वागत
सतगुरु श्री सैन जी महाराज, नारायणी धाम अलवर के लिये 23वीं पदयात्रा अजमेर रोड़ डीसीएम से रवाना हुई। केशकला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मोहन मोरवाल, नारायणी सेना के अध्यक्ष सुनील गहलोत समेत तथा श्री सैन समाज सेवा समिति एवं श्री नारायणी धाम डीसीएम पदयात्रा प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने ध्वज पूजा कर पदयात्रियों को रवाना किया।

नारायणी धाम अलवर के लिये जयपुर, जोबनेर, चौमूं और अन्य कई क्षेत्रों से पदयात्रायें रवाना हुई।
श्री बड़े हनुमानजी मंदिर, 80फीट रोड, संजय नगर डीसीएम अजमेर रोड़ जयपुर से रवाना होकर पदयात्री सोड़ाला, अजमेर पुलिया, गवर्नमेंट हॉस्टल, एमआई रोड, सांगानेर गेट, बड़ी चौपड़, सुभाष चौक, जोरावर सिंह गेट, आमेर रोड, रामगढ़ मोड़, बंध की घाटी, रामगढ़ रोड़ स्थित श्रीरामवी हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां रात्रि विश्राम होगा। इस दौरान रास्ते में जगह—जगह पदायात्रियों को स्वागत किया गया।

पदयात्रियों का सुभाष चौक पर स्वागत
जोबनेर से आये बड़ी संख्या में पदयात्री डीसीएम पर इस मुख्य पदयात्रा में शामिल हो गये। इसके अतिरिक्त अन्य जगह से भी पदयात्री यहां पहुंचे। सायपुरा, जमवारामगढ़, आंधी, डांगरवाड़ा, नाथावाला, गोला का वास होते हुये 13 सितंबर को अलवर स्थित नारायणी धाम पहुंचेगी।
समिति के अनुसार, पदयात्रा का रात्रि विश्राम 9 सितंबर को श्रीरामवीर हनुमान मंदिर लालवास बन्धा जमवारामगढ़ रोड़, 10 सितंबर को जमवाय माता, 11 सितंबर को तेजाजी मंदिर डांगरवाड़ा, 12 सितंबर को सरसा माता गोला का वास में होगा। 13 सितंबर को पदयात्रा नारायणी धाम पहुंचेगी। जहां भव्य स्वागत होगा। इस अवसर पर भजन संध्या होगी। 14 सितंबर को प्रात: मंगल कलश यात्रा, शोभायात्रा और भंडारे का आयोजन होगा। 13 और 14 सितंबर को नारायणी धाम में विभिन्न स्थानों से पदयात्रायें पहुंचती है और इनका महासंगम होता है। इस अवसर पर हजारों भक्त यहां पवित्र जलधारा में स्नान करते है।
चौमूं से भी रवाना हुई पदयात्रा
नारायणी धाम अलवर के लिये चौमूं से भी पदयात्रा रवाना हुई। शिव शक्ति सैन संगठन, धूणी नाइयों की ढाणी, निवाणा से पदयात्रा रविवार को रवाना हुई। इसमें बड़ी संख्या में पदयात्री शामिल है।

चौमूं से पदयात्रा
पांचवी पदयात्रा रवाना
सैन मंदिर, मुरलीपुरा जयपुर से नारायणी धाम के लिये पांचवीं पदयात्रा सोमवार को धूमधाम से रवाना हुई। पदयात्रा गणेश नारायण सैन के नेतृत्व में आयोजित की गई है। पदयात्रा का क्षौरकार विकास समिति एवं सैन समाज विधाधर नगर के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।

नारायणी धाम के लिये पांचवीं पदयात्रा
नारायणी धाम के लिये प्रथम पदयात्रा रवाना
जयसिंहपुरा खोर, जयपुर से नारायणी धाम के लिये पदयात्रा रवाना हुई। श्री नारायणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री सुनील गहलोत ने ध्वज पूजन कर पदयात्रा को अलवर के लिये रवाना किया। इस अवसर पर श्री नारायणी सेना के प्रदेश प्रधान महासचिव भगवान सहाय सैन रायसर, सैन सभा अध्यक्ष राजेश चांगिल, उप संरक्षक परसराम दनाऊ, वार्ड 90 के पार्षद ग्यारसी लाल माली, सरोज भाटी, कमलेश श्री माधोपुर आदि का समिति की ओर से लल्लू खोर, लालचंद सैन, राधेश्याम आदि ने स्वागत किया।

जयसिंहपुरा खोर, जयपुर से नारायणी धाम के लिये पदयात्रा रवाना हुई।
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.