भाई सैण हथाई ग्रुप का पहला स्नेह मिलन समारोह पुणे में संपन्न हुआ। इस समारोह में देश के विभिन्न शहरों से आये समाज सेवी एवं भामाशाह मौजूद थे।
पुणे। भाई सैण हथाई ग्रुप में विभिन्न शहरों से भामाशाह शामिल है। इस ग्रुप का उद्देश्य जरूरतमंदों की आर्थिक मदद करना है। इस ग्रुप का पहला स्नेह मिलन समारोह 28 और 29 सितंबर को पूणे में संपन्न हुआ।
कालू महाराज गेहलोत और भागीरथ टांक पूना
यह कार्यक्रम पुणे सैन समाज के आधार स्तंभ एवं प्रमुख समाजसेवी भागीरथ टांक और कालू महाराज गेहलोत की गरीमामय मौजूदगी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सैन हथाई ग्रुप की भावी योजनाओं पर विचार हुआ। ग्रुप का उद्देश्य सैन समाज के वास्तविक जरुरतमंदों की ईलाज, पढ़ाई और शादी में मदद करना है। सूरत में विवाह समारोह में वर-वधुओं को आर्थिक मदद की घोषणा की गई। इस संगठन से करीब 270 भामाशाह और समाजसेवी जुड़े हुये है।
पुखराज राठौड़, हस्तीमल सैन, ओमप्रकाश सैन, नरपत सैन, मदन सैन, सुरेश भाटी, बुधाराम परिहार, मदनलाल सैन, बाबुलाल सैन, गमनाराम सैन, पारसमल पटाव, राजेन्द्र कुमार सैन, भारमल टांक, पुखराज टांक, मुकेश परमार, लालाराम सैन, चम्पालाल परमार,चौथाराम सैन, पप्पू सैन मुंबई, आशुलाल लोको पायलट, जगदीश सैन पनावड़ा रिपोर्टर, शेखर सैन बोरिवली, सताराम बाड़मेर, सतीश सैन मांगता, सुमित सैन, ताराचंद सैन, घनश्याम सैन समेत सूरत, मुंबई, राजस्थान, बेंगलुरु समेत कई शहरों से आये बड़ी संख्या में समाजसेवी भामाशाह मौजूद थे।
पहला स्नेह मिलन समारोह 28 और 29 सितंबर को पूणे में संपन्न हुआ।
पुणे सैन समाज अध्यक्ष चेनाराम टांक, नेनाराम जयपाल, ठाकराराम सोलंकी, जोगाराम राठौड़, मांगीलाल बनभेरू, राजू बनभेरू, नरेन्द्र फुलडालिया, प्रतापराम देवड़ा, अशोक परमार, राजू राठौड़, महेश सोलंकी, जसराज भाटी, श्रवण भाटी, प्रकाश सोलंकी, गौतम परमार, राजेंन्द्र सेन पटाऊ, राधाकिशन तवंर, वसंत राठौड़ ने सभी अतिथियों का मोतियों की माला और साफा पहनाकर स्वागत किया।
CISF में ‘नाई’ की वेकन्सी, 22 अक्टूबर तक कर सकते है अप्लाई
रक्षा मंत्री की भूमिका में नजर आई समाज की यह बेटी
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.