सीआईएसएफ में 914 वेकन्सी निकली है। इनमें 109 पद नाई के है। अन्य वेकन्सी बावर्ची, मोची, धोबी, कार्पेंटर, स्वीपर, पेंटर, प्लंबर, माली और इलेक्ट्रिशन के पदों के लिए है। आवेदन की आखिरी तारीख 22 अक्टूबर है।
सेंट्रल इंडस्ट्रिअल सिक्युरिटी फोर्स (CISF) में कॉन्सटेबल ट्रेडमैन के 914 पदों पर भर्ती होगी। इन 914 में से 824 भर्तियां डायरेक्ट कैंडिडेट्स के लिए हैं। शेष 90 एक्स-सर्विसमैन के लिए हैं।
भारतीय नागरिक होने के साथ सभी उम्मीदवारों को 10वीं पास होना जरूरी है। जनरल/ओबीसी कैंडिडेट्स के लिये 100 रुपये एप्लीकेशन फीस तय की गई है। एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन- और महिला उम्मीदवारों के लिये कोई फीस नहीं होगी। न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 23 साल है। उम्र सीमा में छूट नियमानुसार दी जायेगी।
सीआईएसएफ भर्ती की महत्वपूर्ण तारीख
जानकारी के अनुसार, सीआईएसएफ भर्ती 2019 की तरीख इस प्रकार रहेगी। इनमें किसी प्रकार को कोई बदलाव होता तो उसकी जानकारी CISF की वेब साइट से प्राप्त की जा सकती है।
- अप्लाई करने की शुरुआती डेट: 23-09-2019
- अप्लाई करने की आखिरी तारीख: 22-10-2019
- नॉर्थ-ईस्ट के लिए आखिरी तारीख: 29-10-2019
- टेस्ट संबंधित तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।
इस तरह होगा सलेक्शन
पहली स्टेज
- PET/PST परीक्षा, दस्तावेजों की जांच, कार्य कुशलता की जांच
- OMR आधारित लिखित परीक्षा जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी
- कॉल लेटर/ एडमिट कार्ड CISF की वेबसाइट https://cisfrectt.in पर जारी किए जाएंगे
दूसरी स्टेज
- PET/PST परीक्षा, दस्तावेजों की जांच, कार्य कुशलता की जांच
- लिखित परीक्षा
- मेडिकल जांच
कुल पद जानकारी
कुक – 350
कार्पेंटर – 14
प्लंबर – 04
मेसन – 05
धोबी – 133
स्वीपर – 270
मोची – 13
पेंटर – 06
नाई – 109
माली – 04
इलेक्ट्रिशन – 03
बैकलॉग भर्ती
मोची- 01
नाई- 02
यह सूचनात्मक जानकारी है। अधिकृत एवं बदलाव संबंधी जानकारी https://www.cisfrectt.in से प्राप्त की जा सकती है।
मोबाइल पर समाचार प्राप्त करने के लिये अपना नाम, गोत्र और शहर का नाम 8003060800 पर WhatsApp करें।
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्यक भेजे।