पदयात्रा 13 सितंबर को नारायणी धाम पहुंचेगी। 14 सितंबर को प्रात: मंगल कलश यात्रा, शोभायात्रा और भंडारे का आयोजन होगा।
जयपुर। सतगुरु श्री सैन जी महाराज, नारायणी धाम अलवर के लिये 23वीं पदयात्रा जयपुर से 9 सितंबर, शनिवार को रवाना होगी।
श्री सैन समाज सेवा समिति एवं श्री नारायणी धाम डीसीएम पदयात्रा प्रबंध समिति के पदाधिकारियों के अनुसार, पदयात्रा 9 सितंबर को सुबह 8:15 बजे श्री बड़े हनुमानजी मंदिर, 80फीट रोड, संजय नगर डीसीएम अजमेर रोड़ जयपुर से रवाना होगी। इस अवसर पर ध्वज पूजन कार्यक्रम में स्वामी श्रीश्री 1008 बालमुकंदाचार्य महाराज, दक्षिण मुखी बालाजी हाथोज धाम, जयपुर, अखिल भारतीय नारायणी धाम विकास समिति एवं प्रबंध महासभा के अध्यक्ष अशोक सरना, केशकला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मोहन मोरवाल, राष्ट्रीय नारायणी सेना के अध्यक्ष सुनील गहलोत, कांग्रेस के प्रदेश सचिव हरीश यादव समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।
ध्वज पूजा के बाद पदयात्रा सोड़ाला, अजमेर पुलिया, गवर्नमेंट हॉस्टल, एमआई रोड, सांगानेर गेट, बड़ी चौपड़, सुभाष चौक, गंगापोल, बंध की घाटी, रामगढ़ रोड़, सायपुरा, जमवारामगढ़, आंधी, डांगरवाड़ा, नाथावाला, गोला का वास होते हुये 13 सितंबर को अलवर स्थित नारायणी धाम पहुंचेगी। इस दौरान यात्रा का जगह—जगह स्वागत किया जायेगा।
समिति के अनुसार, पदयात्रा का रात्रि विश्राम 9 सितंबर को श्रीरामवीर हनुमान मंदिर लालवास बन्धा जमवारामगढ़ रोड़, 10 सितंबर को जमवाय माता, 11 सितंबर को तेजाजी मंदिर डांगरवाड़ा, 12 सितंबर को सरसा माता गोला का वास में होगा। 13 सितंबर को पदयात्रा नारायणी धाम पहुंचेगी। जहां भव्य स्वागत होगा। इस अवसर पर भजन संध्या होगी। 14 सितंबर को प्रात: मंगल कलश यात्रा, शोभायात्रा और भंडारे का आयोजन होगा। 13 और 14 सितंबर को नारायणी धाम में विभिन्न स्थानों से पदयात्रायें पहुंचती है और इनका महासंगम होता है। इस अवसर पर हजारों भक्त यहां पवित्र जलधारा में स्नान करते है।
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.