जैसलमेर स्थित रामदेवरा में विख्यात रामदेवजी का मेला 1 सितम्बर से ( Baba Ramdev Mela Date 2019 ) शुरू होगा। इस मेले के लिये भक्तों का आने का क्रम शुरू हो चुका है।
बाब रामदेवजी का मेला 1 सितंबर 2019 से शुरू होगा। इस मेले को लेकर तैयारियां जोर—शोर से चल रही है। सैन समाज की ओर से इस अवसर बाबा रामदेवजी का भव्य जागरण आयोजित होगा।
जैसलमेर से राजकुमार भाटी के अनुसार, 10 सितंबर 2019, भाद्रपद शुक्ल द्वादशी, मंगलवार को रामदेवरा स्थित सैन धर्मशाला में, सैनाचार्य अचलानंद महाराज के सानिध्य में भव्य जागरण का आयोजन होगा। यह आयोजन स्थानीय सैन समाज की ओर से किया जाएगा। जागरण के बाद11 सितंबर को सुबह सैन धर्मशाला, रामदेवरा में सैन प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। इसमें सेन समाज की उभरती हुई प्रतिभाओं का सम्मान सैनाचार्य अचलानंद महाराज द्वारा किया जाएगा।
इसके लिये अपनी दस्तावेजों की प्रति 8 सितंबर 2019 से पूर्व जमा करवाने होंगे। कक्षा 5 से कक्षा 12 तक के उच्च अंक प्राप्त छात्र-छात्राएं अपने अंक तालिकाओं की प्रति एवं किसी विशेष क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले सैन बंधु अपने दस्तावेज की प्रति यहां जमा करवाएं
\1.प्रताप सैन
रेलवे स्टेशन के पास ,
रामदेवरा 9462085720
2.राजकुमार भाटी (सेफ़ n स्टाइल)
द सैलून
व्यास सर्किल कोर्ट के पास,
पोकरण 9414562508
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.