सामूहिक विवाह के आयोजन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इस कड़ी में आयोजन से जुड़ी पुस्तिका का विमोचन सैनाचार्य अचलानंद महाराज और झौंपड़ी वाले बालाजी उपासक शंकरलाल पंवार ने किया।
जोधपुर। सैन जाग्रति संस्थान, जोधपुर सामूहिक विवाह समिति की ओर से 20 नवंबर को सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित होगा। संस्थान की ओर से यह छठा सामूहिक विवाह सम्मेलन है। यह कार्यक्रम सैनाचार्य स्वामी श्रीश्री 1008 अचलानंद गिरी महाराज व झौपङी वाले बालाजी उपासक शंकरलाल पंवार के सानिध्य में जोधपुर में संपन्न होगा।
इस आयोजन की तैयारियां समिति के पदाधिकारियों द्वारा बड़े उत्सह एवं उमंग के साथ की जा रही है। इसी कड़ी में समिति द्वारा 24 सितम्बर 2019 को पंचम सामूहिक विवाह की पुस्तिका का विमोचन जुगल जोड़ी बाबा रामदेव मन्दिर राई का बाग में सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज व झौपङी वाले बालाजी उपासक शंकरलाल पंवार ने किया। समिति के प्रमुख कोषाध्यक्ष पर्वत कुमार लवेरा के अनुसार, षष्टम सामूहिक विवाह के लिए 31 जोङो का पंजीकरण हो चुका है।
विमोचन के समय समिति के दाऊलाल सोलंकी, देवीलाल भाटी, शिवलाल पंवार (सर),मुन्नालाल सांखला, ओमप्रकाश तिंवरी,शंकरलाल गहलोत कुड़ी, मुन्नालालं संखवाया, भंवर लाल भूण्डेल,ओमजी भाटी,पन्नालाल भाटी, चम्पालाल पंवार, बंशीलाल रेणीवाल, गोविन्द टाक, कालूराम भाटी, मुकनाराम मलूँगा, प्रताप दैया,अशोक कुमार लोहावट, जगदीश भाटी चिरढाणी, जगदीश सोनगरा, ओमप्रकाश आसन, भंवरलाल भुण्डेल, अम्बालाल, भींवराज फिंच, अविनाश सैन”पलाड़ा”,ओमप्रकाश पडासला, भागीरथ खाराबेरा, गणपत सोलंकी(पिंनुसा), नेमीचन्द झालामण्ड,प्यारेलाल बनभेरू सहित समाज के अनेक गणमान्य उपस्थित थे।
इस घटनाक्रम के बाद पुष्पा सैन बनी शिवगंज नगर पालिका की चेयरमैन
सैन समाज के इन युवाओं का काम देखकर होगा गर्व
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.