कोरोना महामारी की वजह से लगभग हर परिवार आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। लॉक डाउन की वजह से ज्यादातर दुकानें बंद है। प्राइवेट ऑफिस में कर्मचारियों की कटौती कर दी गई। बहुत से लोग इस आर्थिक संकट के चलते नौकरियों से हाथ धो बैठें है। ऐसी परिस्थितियों में बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ का माल जी नाई परिवार मिसाल बना है।
मालजी नाई परिवार प्रतिष्ठित परिवार है। इस परिवार की यहां राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक पैठ है। इस परिवार की घुमचक्कर एव मालजी कटला, मैन बाजार में दुकानें है। परिवार के सदस्य कमल किशोर नाई, विमल भाटी, महेन्द्र भाटी आदि ने मानवता के आधार पर मालजी कटला, घुमचक्कर एव मालजी कटला, मैन बाजार की दुकानों का एक माह का किराया नहीं लेने का निर्णय किया। इस परिवार को यह कदम प्रभावित परिवारों के लिए बड़ा संबल है। इन किरायेदारों ने इस परिवार का आभार भी व्यक्त किया है।
इन गोत्रों में कुलदेवी की रूप में पूजी जाती सच्चियाय माता
वैसे यह पहला मौका नहीं है जब इस परिवार ने यह कदम उठाया। पिछले साल भी यह परिवार इसी तरह का कदम उठाकर मिसाल बना था। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान दो माह का किराया नहीं लिया था। इस परिवार के लिए स्वर्गीय श्री मालाराम जी नाई इस तरह के जन कल्याणकारी कार्यों के लिए प्रेरणा स्रोत है।
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.