सरकारी तंत्र द्वारा सामाजिक संस्थाओं की उपेक्षा का मामला सामने आया है। करीब दो साल बाद एक बार फिर सैन समाज के नाम चौराहे या किसी सड़क का नामकरण करने की मांग का ज्ञापन सौंपा।
बारां। बारां में सैन समाज के नाम पर किसी सड़क या चौराहे का नामकरण करने का ज्ञापन नगर परिषद सभापति को सौंपा गया है। यह ज्ञापन श्री नारायणी सेना के पदाधिकारियों ने सौंपा।
श्री नारायणी सेना के प्रदेश सचिव पवन सैन कोयला के नेतृत्व में कोटा रोड मनिहारा धाम पर गुरुवार को सैन समाज की बैठक संपन्न हुई। इसमें शहर में सैन चौराहा को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के बाद एक प्रतिनिधिमंडल नगर परिषद कार्यालय पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने बारां सभापति कमल राठौर से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शहर में किसी चौराहे या सड़क का नामकरण सैन समाज के नाम पर करने की मांग की।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने इस बात पर भी गहरी नाराजगी जताई कि दो साल पहले भी इस तरह का ज्ञापन सौंपा गया था। इस पर अभी तक अमल नहीं किया गया। उस समय इस सभापति ने सैन समाज की इस मांग को जल्दी पूरा करने का भरोसा दिलाया था। दो साल गुजरने के बाद भी इस मांग को पूरा नहीं किया गया।
ज्ञापन देने वालों में राधेश्याम सैन, अध्यक्ष चेतन सैन, मुकुट सैन, दिनेश सैन, गिर्राज सैन, मीडिया प्रभारी आशीष सैन माथना, आशीष सैन, कुलदीप सैन, रिंकू सैन संगठन प्रभारी, चेतन सैन पलायथा आदि शामिल थे।
डिप्टी सीएम ने दिया कर्पुरी ठाकुर की मूर्ति लगाने का आश्वासन
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.