सैन जयंती के अवसर पर अलवर के बहरोड़ में श्री सैन जयंती महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा।
बहरोड में जेल रोड पर सीएसडी कैंटीन के पास सैसाड़ा माता के मंदिर में 1 मई को श्री सैन जयंती महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। तय कार्यक्रम के अनुसार, 1 मई को सुबह 7 बजे हवन होगा। सुबह 9 बजे प्राचीन सीतारामजी मंरि से कलश यात्रा शुरू होगी। सुबह 10 बजे मुख्य समारोह होगा और दोपहर 1 बजे से प्रसादी कार्यक्रम होगा। शाम 4 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।
सैन समाज के जिन छात्र-छात्राओं ने 2018—19 में बोर्ड या यूनिवर्सिटी परीक्षा में 70 फीसदी या इससे अधिक अंक हासिल किये है। उनका सम्मान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त अन्य किसी श्रेष्ठ उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय, राज्य, जिला, तहसील या ब्लॉक स्तर पर चयनीत प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जायेगा।
सैन समाज बहरोड़ के कोषाध्यक्ष राधेश्याम सैन के अनुसार प्रतिभावान छात्र अपने उपलब्धियों से संबंधित प्रमाण पत्र 29 अप्रैल 2019 तक बहरोड़ में दिलखुश हेयर ड्रेसर, सोनम ब्यूटी पार्लर, श्री श्याम हेयर ड्रेसर, नागर ब्यूटी पार्लर या फिर गुजरात हेयर ड्रेसर स्थित कार्यालयों पर जमा करवा सकते हैं। प्रतिभावन छात्र—छात्राओं का सम्मान लक्ष्मीनारायण अध्यापक, सुनील कुमार सैन और राधेश्याम सैन द्वारा किया जायेगा।
मोबाइल पर समाचार प्राप्त करने के लिये अपना नाम, गोत्र और शहर का नाम 8003060800 पर WhatsApp करें।
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्यक भेजे। अधिक जानकारी के लिये Contact Us पर क्लिक करें।