Connect with us

News

राष्ट्रीय चिंतन शिविर: इन संगठनों और पदाधिकारियों ​की मिली सहमति

Published

on

सैन समाज के राष्ट्रीय चिंतन शिविर की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। शिविर में सैन समाज के विभिन्न संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने शामिल होने की सहमति प्रदान की है।

राष्ट्रीय चिंतन शिविर यूपी के महरौनी जिला ललितपुर स्थित बडोनियॉं मैरिज गार्डन में आयोजित होगा। मंगलवार, 10 सितंबर 2019 को आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।

कार्यक्रम संयोजक कायर्क्रम आर्य रत्न शिक्षक लखन लाल आर्य ने बताया कि राकेश सैन, राष्ट्रीय अध्यक्ष, सेन सविता एकता समिति, झाँसी, नंदकिशोर वर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय सैन समाज, इंदौर, रामचंद्र प्रधान पूर्व एमएलसी/पूर्व पीसीएफ चैयरमैन, लखनऊ, सैन सुरेंद्र बदलिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष,अखिल भारतीय सैन सविता समाज, दिल्ली, संतोष कुमार सविता, उप निदेशक, कृषि विभाग, ललितपुर, रविन्द्र सैन बाजवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय सैन सभा, संपादक सैन दर्पण और पिछड़ा वर्ग एक परिवार, सोनीपत, अशोक चौहान, उद्योगपति, इंदौर चिंतन शिविर के मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता समाज सेवी मुन्नालाल ठेकेदार, झांसी करेंगे।

सैन समाज का यह सम्मेलन राजनीतिक दलों के लिये जानिये क्यों है महत्वपूर्ण

राजेंद्र कुमार श्रीवास, रिटायर्ड अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीमच, सरजीत सिंह खण्डसाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आजाद पार्टी अपनी जिंदगी अपना दल कौशाम्बी (गाजियाबाद) यूपी रिटायर्ड जॉइन्ट चीफ मार्केटिंग ऑफिसर उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड, राजेंद्र टॉक्सिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा, राजस्थान, राजेश कुमार, सुल्तानपुर, जिला समाज कल्याण अधिकारी, रणवीर सिंह सैन, पूर्व सैनिक बागपत, दुर्लभजी गोंडलिया, रिटायर्ड सुप्रीम ऑफ पोस्ट ओफीसीज राजकोट, अनिल शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय नाई महासभा, मुंबई, संजय कुमार ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष, दिल्ली भारतीय नाई समाज, दिल्ली, मोहन लाल बी शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय सेन सभा/चैयरमैन अति पिछड़ा वर्ग मुंबई, सुभाष वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष भरतीय सेन समाज, इंदौर, महेंद्र सेन, टीटीआई प्रदेश अध्यक्ष, युवा सैन समाज झाँसी, अनिल श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय नाई महासभा बरेली, जगमोहन बडोनियाँ, अध्यक्ष मानवता के लिए एक कदम संस्था, झाँसी, गुलशन नंदा, मेरठ, विजय प्रताप शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय नाई महासभा वाराणसी, विनोद शर्मा नन्दवंशी, पूर्व अध्यक्ष वाराणसी सैन समाज, वी के शर्मा, प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय नाई महासभा प्रयागराज, लखन लाल सविता, जिलाध्यक्ष बुन्देलखण्ड कल्याण समिति, ललितपुर यूपी, डॉ मनोज सैन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, भारतीय सेन समाज, सहारनपुर, राकेश सहल एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष अति पिछड़ा लोक मोर्चा सहारनपुर, डॉ कैलाश बिहारी ठाकुर, प्रधान सम्पादक हिंदी मासिक पत्रिका घर घर का भाई, भागलपुर, अतुल कुमार नंद, सीतापुर, बी.डी. बंसल पत्रकार, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सविता महासभा महोबा, राधेश्याम सविता, वरिष्ठ पत्रकार झींझक, कानपुर देहात, धर्मेंद्र यागिक, सीईओ कृषक चेतना प्रोड्यूशर कम्पनी, कानपुर, रामजी सैन, रामायणी, झाँसी शिविर के मुख्य वक्ता होंगे।

सैन समाज का यह सम्मेलन राजनीतिक दलों के लिये जानिये क्यों है महत्वपूर्ण

ये हैं विशेष आमंत्रित अतिथि

मीरा दीदी, अध्यक्ष, माधव मीरा सेवा संस्थान, रघु पिपलिया रोड तपोवन, उज्जैन
किरन सैन, भाजपा महिला जिलाध्यक्ष सतना(मध्यप्रदेश)
सरिता आर्या, प्रदेश महामंत्री महिला कांग्रेस गंजबासौदा मध्यप्रदेश
उषा सैन, समाजसेविका, झाँसी
किरन सैन, जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा ललितपुर
भारती सैन, राष्ट्रीय महासचिव आशा संघ, झाँसी
रघुवीर सिंह श्रीवास, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भारतीय सैन समाज, भिंड, मध्यप्रदेश
भानु प्रताप सिंह, लखनऊ
रविन्द्र सैन राणा, दिल्ली राष्ट्रीय अध्यक्ष
डॉ. यतेंद्र कुमार सैन, प्रदेश अध्यक्ष, सैन सविता समाज बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश
राजेन्द्र सैन रज्जू , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नाई महासभा, बीना
गोरेलाल सैन, प्रदेश अध्यक्ष, सर्व सैन समाज, टीकमगढ, मध्यप्रदेश
राजेश कुमार शर्मा, पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद
डॉ विनोद शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव, जन नायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति, जौनपुर
राजेश्वर सैन, प्रदेशाध्यक्ष, राष्ट्रीय नाई महासभा, सागर, मध्यप्रदेश
राजेश सत्यम सैन, हाथरस, उत्तर प्रदेश
सत्य नारायण सैन, शिक्षक, कोटा, राजस्थान
अशोक सैन, राधौगढ़, मध्यप्रदेश
सुन्दर सैन आर्य, हापुड़, उत्तर प्रदेश
ब्रह्मानन्द सैन, जिलाध्यक्ष, शिवपुरी, मध्यप्रदेश
देवीदयाल सैन, कुरुक्षेत्र, हरियाणा
सुरेश चंद्र ओमरे (एक्स आई.ए.एफ),
रमाकांत ठाकुर, पूर्व विधायक प्रत्याशी, आगरा
रामभज सेन, कुरुक्षेत्र, हरियाणा
के एल नापित, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा सेन समाज मध्यप्रदेश छतरपुर
एम. एस. ठाकुर, सूरत (गुजरात)
शिवभजन सिंह सविता, रिडायर्ड सब इंस्पेक्टर यूपी पुलिस एवं जिलाध्यक्ष सविता महासभा, कानपुर
सुरेश श्रीवास आचार्य, CEO खुलासा न्यूज़ लाइव चैनल
डॉ अरुण कुमार सविता, प्रदेश अध्यक्ष सविता समाज कानपुर
पुरुषोत्तम सेन, वरिष्ठ समाजसेवी, कोटा, राजस्थान
राजेन्द्र प्रसाद ठाकुर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति, मुंबई, महाराष्ट्र
हीरालाल श्रीवास, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा सेन समाज संगठन, भोपाल
प्रवीण सैन परमात्मा, प्रदेशाध्यक्ष युवा सैन समाज, सतना, मध्यप्रदेश
डी.एस. राजौरिया, प्रदेश अध्यक्ष, संयुक्त सेन समाज संगठन, ग्वालियर, भोपाल
संजय कुमार सविता, समाजसेवी, कालपी
किशोरीलाल सैन, झाँसी
जयकरण सैन, प्रदेश संगठन मंत्री युवा सर्व सेन समाज, मध्यप्रदेश
विनीत सराठे पार्थ, राष्ट्रीय कवि एवं एमपी स्टेट हेड, खुलासा न्यूज
विनोद सैन, ग्वालियर
पुष्पेंद्र सेन, ओरछा
दिनेश ठाकुर, मैनपुरी
रवि शंकर सैन, पत्रकार, ललितपुर
डॉ अंचल सैन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा
बाबूलाल सैन बटुक, प्रांताध्यक्ष, मध्यप्रदेश सैन समाज, भोपाल
सुरेश सैन, राष्ट्रीय महासचिव, भारतीय सेन समाज
समय लाल सहगल, संस्थापक/संचालक मध्यप्रदेश सेन समाज, भोपाल
लक्ष्मण श्रीवास, युवा क्रन्तिकारी समाजसेवी, छत्तीसगढ़
नवल किशोर सैन, प्रदेश महामंत्री भरतीय सैन समाज, गुना, मध्यप्रदेश
प्रताप सिंह फिरोजपुरिया, पंजाब, सेन समाज अध्यक्ष
आर बी सैन, राष्ट्रीय महासचिव, नाई महासभा टीकमगढ
अशोक सैन, प्रदेशाध्यक्ष, विन्ध्य प्रदेश सैन समाज समिति, भोपाल
हरिशंकर नापित, शिक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी, टीकमगढ
देवेंद्र नापित, समाजसेवी टीकमगढ
बृजबिहारी सैन, खानपुर, जिला झालावाड़, राजस्थान
सरदार सिंह सैन, विदिशा, मध्यप्रदेश
चौ. पवन भाई श्रीवास, प्रदेश अध्यक्ष, श्रीवास समाज संघ भिंड, मध्यप्रदेश
राजेंद्र सैन मावन, अशोकनगर गुना
राकेश सैन, पूर्व पार्षद नगर पंचायत नरवर, शिवपुरी
अमरजीत ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष विश्व हिन्दु परिषद मोहम्मदपुर बलिया, उत्तर प्रदेश
डॉ आर.एस. सविता, समाजसेवी लहार, भिंड, मध्यप्रदेश
डॉ दिनेश सैन, राजगढ़ व्यावरा बाले (पीथमपुर सागौर इंदौर)
रमन श्रीवास्तव, एटा, यूपी
संजय कुमार श्रीवास्तव, समाजसेवी, मैनपुरी
त्रिलोक चन्द्र श्रीवास, प्रदेश अध्यक्ष सैन समाज, छत्तीसगढ़
कृपाल श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष सविता समाज कासगंज यूपी
योगेश श्रीवास्तव, नंदवंशी प्रदेश अध्यक्ष जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति, बदायुं, उत्तर प्रदेश अजय श्रीवास्तव नंदवंशी, प्रदेश सचिव जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति उत्तरप्रदेश
रविन्द्र श्रीवास्तव, पूर्व प्रधान, चंदौसी, जिला संभल, उत्तर प्रदेश
मनीष कुमार श्रीवास्तव, एडवोकेट, चंदौसी, जिला संभल, उत्तर प्रदेश
शैलेन्द्र श्रीवास, एडिटर-इन-चीफ, बसैया माँ न्यूज़ एवं जिलाअध्यक्ष मुरैना (म.प्र.) युवा सेन समाज संगठन
राधेश्याम सैन, भारतीय मजदूर संघ अध्यक्ष, उम्मेद मिल, पाली, राजस्थान
नारायण प्रसाद श्रीवास, अध्यक्ष सेन समाज, जबलपुर
मोहन लाल सैन, पटवारी, बीना, मध्यप्रदेश
संतोष कुमार सैन शिक्षक, ज्यौरा मौरा (टीकमगढ)
शिव चंद्र नंदन VNYS/ CMS/ADB आयुर्वेदा रसूलपुर दरियाव उन्नाव
एस के सविता नंदवंशी जिला मीडिया प्रभारी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया उन्नाव
दुर्गेश सविता यूथ जिलाध्यक्ष उन्नाव
शिव कुमार सविता, बांगरमऊ जिला उन्नाव, प्रदेशाध्यक्ष प्रगतिशील सविता सैन समाज वेलफेयर एसोशिएशन उत्तर प्रदेश
अनिल शर्मा, शुक्लागंज जिला उन्नाव प्रदेश महासचिव प्रगतिशील सविता सैन समाज वेलफेयर एसोशियेशन, उत्तर प्रदेश
संतोष सैन, प्रदेश अध्यक्ष सर्व समाज राजनांदगांव छत्तीसगढ़
रामबाबू श्रीवास, प्रदेश अध्यक्ष सैन महासभा मध्यप्रदेश एवं पूर्व पार्षद भिंड, ग्वालियर
दिलीप सविता, प्रदेश महासचिव, सविता समाज, उत्तर प्रदेश
जेपी आर्य, शिक्षक, उपाध्यक्ष, सविता समाज बांगरमऊ, उन्नाव
राकेश शर्मा, जौनपुर जिला कार्याध्यक्ष जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति, जौनपुर
राकेश मालवीय, सेन प्रदेशाध्यक्ष मालवीय सैन समाज, मध्यप्रदेश
संतोष मालवीय सैन, प्रदेश उपाध्यक्ष मालवीय सैन समाज, मध्यप्रदेश
मुकेश मालवीय सैन, नसरूल्लागंज जिलाध्यक्ष, सीहोर
आशीष शर्मा, लखनऊ
आनंद वर्मा एडवोकेट हाई कोर्ट लखनऊ एवं प्रगतिशील सविता सैन समाज वेलफेयर एसोशियेशन, उत्तर प्रदेश
द्वारिका प्रसाद,कानपुर
राहुल सेन नंदवंशी, एडवोकेट, अयोध्या, उत्तर प्रदेश
शरद चंद सराठे, संयोजक सविता सहकार समिति एवं पूर्व अध्यक्ष सविता समाज भोपाल एवं भारतीय मजदूर संघ पेंशनर के राष्ट्रीय पदाधिकारी ,
विनोद माथुर, सह संयोजक, सविता सहकार समिति भोपाल एवं पूर्व अध्यक्ष सविता समाज भोपाल दयानंद चौक समाज आर्य समाज भोपाल के सदस्य एवं भारतीय मजदूर संघ बिजली कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी,
सुरेश सोनपुरे, कार्यक्रम संयोजक, सविता सेवक सहकारी समिति व प्रचार मंत्री प्रचार मंत्री मध्य प्रदेश सेन सविता समाज भोपाल एवं विभिन्न संस्कृत गतिविधियों के संयोजक भेल भोपाल,
मंजू सराठे, युवा नेत्री भारतीय जनता पार्टी भोपाल एवं सामाजिक कार्यकर्ता सविता समाज एवं सदस्य सविता सहकार समिति भोपाल तथा मध्यप्रदेश शासन भोपाल द्वारा प्रथम बार घोषित ज्योतिबा फूले घोषित पुरस्कार से सतना में पुरस्कृत
चंद्रप्रकाश सराठे, संपादक सैन संदेश, भोपाल तथा अध्यक्ष सराठे समाज, भोपाल तथा संचालक श्री राधा कृष्ण सेन मंदिर, तलैया, भोपाल
गोपाल सराठे, वरिष्ठ समाजसेवी एवं मध्य प्रदेश सेन सविता समाज समाज भोपाल के कार्यकारिणी सदस्य
जीतू सैन, व्यवसायी/राजनेता टीकमगढ
ब्रजकिशोर टिंकू, हिंदुस्तान न्यूज़ 24
ओमनाथ मुंशी, उरई, जालौन
विनोद विक्रम सिंह, मण्डल अध्यक्ष सविता सेन महासभा, रामनगर उरई
जनपद -जालौन
प्रदीप कुमार यज्ञीक, उरई
जितेंद्र कुमार उरई
नरेश कुमार यागयिक उरई
कैलाश सैन, विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष एवं भारतीय सेन समाज जिला अध्यक्ष शाजापुर मध्य प्रदेश
संतोष कुमार वर्मा, मऊरानीपुर, झांसी
रघुवीर शरण यागिक, जिला अध्यक्ष श्रीवास सेन महासभा, भिंड मध्यप्रदेश
चमन सैन, जिलाध्यक्ष भारतीय सैन समाज, गाजियाबाद, यूपी

कार्यक्रम के आयोजक

राजू सेन, अध्यक्ष सैन समाज महरौनी
गोपीलाल सैन आचार्य, महामंत्री सेन समाज, महरौनी
बृजेश सैन, शिक्षक
राम कुमार सैन
राजीव सैन, युवा अध्यक्ष, सैन समाज, महरौनी
जितेंद्र सैन शिक्षक, युवा मंत्री, सैन समाज महरौनी
बसंत सैन
रामस्वरूप सैन

सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800.

Spread the love
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

News

Sen Jayanti 2022: 27 अप्रैल को मनाई जाएगी सैन जयंती

Published

on

sain samaj, sen community, nai community india, savita, napit,

संत सेनजी महाराज की जयंती वैशाख कृष्ण द्वादशी को आती है। इस साल यानि वर्ष 2022 में सेन जयंती 27 अप्रैल 2022, बुधवार के दिन है।

नाई समाज के आराध्य संत श्री सैन जी महाराज की जयंती 27 अप्रैल 2022 को धूमधाम से देशभर में मनाई जाएगी।

सैन जयंती के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां देशभर में शुरु हो गई है। इस दिन विभिन्न शहरों में सैनजी महारजा की शोभायात्रा, कलश यात्राएं, सम्मान समारोह, रक्तदान शिविर आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। सैन इंडिया की ओर से इन आयोजनों का लगातार कवरेज किया जाएगा।

ऐसे में निवेदन हैं कि सैन जयंती के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सूचना आप हम तक आवश्य पहुंचाएं। इनका प्रकाशन सैन इंडिया डॉट कॉम पर किया जाएगा।

 

#sain_jayanti

#ssen_jayanti

#नाई_समाज

Spread the love
Continue Reading

News

सामूहिक विवाह सम्मेलन, एक नवंबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

Published

on

सैन समाज सामूहिक विवाह समिति की ओर से बसंत पंचमी को पांचवां सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन हरणी महादेव, भीलवाड़ा, राजस्थान में होगा।
संस्थापक अध्यक्ष सुरेश कुमार सेन ने बताया कि सेन समाज सामूहिक विवाह समिति, भीलवाड़ा की ओर से 5 फरवरी, 2022 बसंत पंचमी को यह सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होगा। इसके लिए पंजीकरण एक नवंबर 2021 से प्रारंभ होगा।

ई-श्रमिक कार्ड वर्कशॉप में बताया, कैसे करा सकते है नाई रजिस्ट्रेशन
इस सम्मेलन के लिए वर व वधू पक्ष से अलग-अलग 22100 रुपए पंजीकरण शुल्क तय किया है। अब तक 29 वैवाहिक जोड़ों की सूची तैयार हुई है। एक नवंबर को प्रथम दिन 11 वैवाहिक जोड़ों का पंजीकरण का किया जाएगा है। इस दिन शाम की शब्जी मंडी में पंजाब नेशनल बैंक के सामने समिति के कार्यालय का शुभारंभ भी होगा।

सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800

Spread the love
Continue Reading

News

ई-श्रमिक कार्ड वर्कशॉप में बताया, कैसे करा सकते है नाई रजिस्ट्रेशन

Published

on

workshope for e-shram card registration

ई-श्रमिक कार्ड में नाई भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। इसके लिए कांकरोली में वर्कशॉप आयोजित की गई।

जयपुर। कांकरोली स्थित टीवीएस चौराहे पर स्वागत होटल में एन ए आई (नेशनल ऐसेट ऑफ इंडिया) युवा संगठन कि ई-श्रमिक कार्ड वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में मुख्य अतिथि कांकरोली नगर परिषद चेयरमैन अशोक टांक विशिष्ट अतिथि अजमेर संभाग से संजय चौहान और उदयपुर संभाग से प्रदीप पवार एवं मनीष सैन रहे।

इस कार्यक्रम का आयोजन 7 सितंबर, मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रवि सैन उदयपुर ने की। इस अवसर पर श्रम विभाग के अधिकारी सुरेंद्र गोदारा वं NAI टीम के चीफ़ वॉलिंटियर् और श्रमिक कार्ड में हेयर ड्रेसर्स का नाम सम्मलित कराने वाले प्रमुख समाज सेवक संजय चौहान ने श्रमिक कार्ड के पंजीकरण के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने इसके फायदे बताए। इस अवसर पर एनएआई नाई कैंपन स्टीकर एवं पोस्टर तथा उदयपुर के भामाशाह अनिल कमोया उदयपुर वालों के द्वारा प्रस्तावित रजत सेन मंदिर निर्माण की परिकल्पना एवं सेन जी महाराज की रजत मूर्ति के पोस्टर का विमोचन किया गया।

सैन इंडिया में इंटरव्यू/पोस्ट के बीच विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8003060800

कार्यक्रम की शुरुआत सैन जी महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर की गई। मुख्य अतिथि चेयरमैन अशोक टांक को सेन समाज द्वारा कन्या छात्रावास की जमीन हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
कार्यक्रम में मंचासीन महेश जी का राजसमंद रवि जी जोधपुर संभाग से संजय जी महावीर जी कोटा संभाग से सतनारायण जी शंकर जी राजीव जी राधेश्याम जी लव कुश जी चित्तौड़ से धर्मेंद्र निर्वाण अजमेर से विजय जी रवि जी हेमंत जी अर्जुन जी उदयपुर संभाग से मनोज सेन डूंगरपुर से रोहन जी बांसवाड़ा से विकास सेन भीलवाड़ा एवं अन्य जिलों के अतिथियों ने एन ए आई के युवाओं को नाना लाल उदय प्रमोद कमलेश सोनू गोवर्धन पिंटू एवं मनोज जी को इस शानदार कार्यक्रम प्रस्तुतीकरण एवं आयोजन हेतु प्रमोद सेन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्य भेजे। WHATSAPP NO. 8003060800

 

Spread the love
Continue Reading
Advertisement

Facebook

कुलदेवी

My Kuldevi3 years ago

श्रीबाण माता को कुलदेवी के रूप में पूजते है ये परिवार

श्री बाण माता का मुख्य मंदिर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित है। ब्राह्मणी माता, बायण माता और बाणेश्वरी माता जी...

Feature4 years ago

जमवाय माता को सैन समाज के कई परिवार मानते है कुलदेवी

जमवाय माता भगवान राम के पुत्र कुश के वंश कछवाहा की कुलदेवी है। सैन समाज में कुछ परिवार ऐसे हैं...

Feature4 years ago

सैन समाज के कई परिवारों की कुलदेवी है जीण माता

जीण माता कई परिवार एवं गोत्रों की कुलदेवी है। सैन समाज में भी कई गोत्र ऐसे हैं जो जीण भवानी...

Feature4 years ago

गलाना गांव में है इस गोत्र की कुलदेवी का प्राचीन मंदिर

गलाना गांव में  प्राचीन मंदिर आस्था का केंद्र है। यह गांव कोटा में जिला मुख्यालय से करीब 18 किमी दूर...

Feature4 years ago

भादरिया माता को कुलदेवी के रूप में पूजते है ये

श्री भादरिया माता का मंदिर जन-जन की आस्था का केंद्र है। विभिन्न समाजों में कई परिवारों में माता को कुलदेवी...

Feature4 years ago

कुलदेवी के रूप में होती है ‘मां नागणेची’ की पूजा

कई परिवारों में कुलदेवी के रूप में मां नागणेची की पूजा की जाती है। मां नागणेची को नागणेच्या, चक्रेश्वरी, राठेश्वरी...

Feature4 years ago

इन गोत्रों में कुलदेवी की रूप में पूजी जाती सच्चियाय माता

सैन समाज के विभिन्न गोत्रों की कुलदेवी परिचय की श्रंखला में प्रस्तुत हैं सच्चियाय माता की जानकारी। सच्चियाय माता का...

Feature4 years ago

सैन समाज के इन गोत्रों के लिये खास है हजारों साल पुराना देवी का यह मंदिर

अर्बुदा देवी मंदिर को अधर देवी के नाम से भी जाना जाता है। मां अर्बुदा, मां कात्यायनी का ही रुप...

Feature4 years ago

नारायणी धाम: पानी कितने साल से आ रहा हैं, जानकार रह जायेंगे हैरान

नारायणी धाम पर कुंड से अटूट जलधारा का रहस्य आज भी कोई नहीं जान सका है। पानी की धार लगातार...

Feature4 years ago

कर्मावती कौन थीं और कैसे बन गई नारायणी, जानिये

विजयराय और रामहेती के घर एक बालिका जन्मी। नाम रखा गया कर्मावती। सयानी होने पर उनका विवाह करणेश जी के...

Trending

Don`t copy text!