सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर है। आयोजकों का दावा है कि इस सम्मेलन में 51 जोड़ों का फ्री में विवाह करवाया जायेगा।
सैन युवा शक्ति समिति, कोटा संभाग के तत्वावधान में यह आयोजन बुधवार 1 मई 2019 को सैन जयंती के मौके पर किया जा रहा है। कोटा में भारत विकास परिषद मेडिकल कॉलेज, कोटा यूनिवर्सिटी के पीछे फोरलेन के पास यह कार्यक्रम होगा। समिति के प्रवक्ता महावीर सेन (देवली मांझी) के अनुसार, 30 अप्रेल को गणेश स्थापना कर रात्रि जागरण किया जाएगा। बुधवार 1 मई को 51 जोड़ो का पाणिग्रहण करवाया जाएगा । इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जन, समाजसेवक व पूर्व सैनिकों का भी सम्मान किया जाएगा ।
समिति अध्यक्ष महेश कुमार गोरस ने बताया की समाज मे मृत्युभोज व दहेज जैसी कुरीतियों को छोड़ने का संकल्प भी लिया जाएगा। इसके लिए सम्मेलन स्थल पर एक बैनर लगाया जाएगा जिस पर हस्ताक्षर कर लोग इन कुरीतियों को छोड़ने का संकल्प लेंगे। उन्होंने बताया कि समाज को एक सूत्र में बांधे रखने के लिए समिति धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन भी समय- समय पर आयोजित करती रहती है , जोड़ो का रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 अप्रेल 2019 रहेगी।
समिति में महामंत्री मोहनलाल सेन (लटूरी), कोषाध्यक्ष बाबूलाल सेन (बालुहेड़ा), उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सेन (अरनिया), उपमहामंत्री हेमन्त सेन (टिकरिया), उपकोषाध्यक्ष सुरेंद्र सेन(बोहत), गिर्राज सेन(नयागांव), ललित सेन (देवली मांझी), धनराज सेन (उदपुरिया), मांगीलाल सेन (कोयला), कन्हैयालाल सेन (गुरायता), हरीश सेन (तोरण), उत्तम सेन,लोकेश सेन,विनोद सेन, जीतू सेन,किशनचंद सेन,मुरारी बाबा, दिनेश सेन,मुकेश सेन,एवं सभी युवा शक्ति सदस्यो व कार्यकर्ताओ का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।
मोबाइल पर समाचार प्राप्त करने के लिये अपना नाम, गोत्र और शहर का नाम 8003060800 पर WhatsApp करें।
सैन (नाई) समाज के ताजा सामाचार प्राप्त करने के लिये फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। सैन समाज से जुड़ी जानकारी एवं समाचार आप हमारे माध्यम से पूरे समाज के साथ शेयर करें। यदि आपके पास कोई जानकारी या सूचना है तो हमें आवश्यक भेजे। अधिक जानकारी के लिये Contact Us पर क्लिक करें।